आज 3 सितंबर 2024 है। आज मंगलवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होगा। जीवन के हर पहलू में खुशियों का माहौल रहेगा, लेकिन जीवन में संतुलन बनाए रखना होगा। चाहे वह रिलेशनशिप, करियर या पर्सनल लाइफ का मामला हो। आज का दिन नए प्लान बनाने और धीरे-धीरे तरक्की करने के लिए शुभ रहेगा।
वृषभ (TAURUS) : दिन करियर के मामले में शानदार रहेगा। आपके कड़ी मेहनत को एक पहचान मिलेगी। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करें। आज टीम वर्क से हर कार्य सफल होंगे। इसलिए दूसरों के साथ काम करने के लिए तैयार रहें। आज चैलेंजिंग टास्क को हैंडल करने और अपनी स्किल का प्रदर्शन करने के लिए शानदार दिन है। सेहत का ध्यान दें।
मिथुन (GEMINI) : आर्थिक मामलों में सोच-समझक डिसीजन लें। लॉन्ग टर्म प्लानिंग बनाएं। जल्दबाजी में किसी चीज की खरीदारी न करें। पैसे बचाने की कोशिश करें। आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयास धीरे-धीरे पॉजिटिव रिजल्ट देने लगेंगे। रेगुलर एक्सरसाइज करें। मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें। हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करें।
कर्क (CANCER) : व्यवसाय में प्रगति और लाभ के योग बन रहे हैं। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं सफल साबित होंगी। करियर-कारोबार में कामयाबी और परिवार में प्रेम और सामंजस्य के कारण आपका मन प्रसन्नचित्त रहेगा। किसी मित्र अथवा व्यक्ति विशेष की मदद से अटका कार्य पूरा होगा। आर्थिक चिंताएं दूर होंगी।
सिंह (LEO) : आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में बहुत सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। विवाद को सुलझाने के लिए आपको खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। करियर-कारोबार को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचना होगा।
कन्या (VIRGO) : नौकरीपेशा व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र में लोगों से उलझने की बजाय अपने कामकाज पर पूरा फोकस करने की आवश्यकता बनी रहेगी। घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी। परिवार के अन्य सदस्यों से मनचाहा सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। सेहत की दृष्टि से समय कुछ विपरीत फलकारी बना हुआ है। ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें। ।
तुला (LIBRA) : दिन की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। लेकिन आपको अभी अपने कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही या आलस्य करने से बचना चाहिए। दिन आपकी सेहत और संबंध की दृष्टि से शुभ परिणाम लिए रहने वाला है। इस दौरान आपके जहां स्वजनों के साथ बिगड़े संबंध दोबारा बन जाएंगे तो वहीं भाग्य का सहयोग मिलने लगेगा, जिससे लंबित कार्यों में प्रगति होती नजर आएगी। तुला राशि के जातकों को इस दौरान घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक (SCORPIO) : करियर-कारोबार की दृष्टि से आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को दूसरों की बातों को तूल देने से बचते हुए अपने काम पर फोकस करने की आवश्कता है। रोजी-रोजगार से जुड़ा अहम निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। पारिवारिक दृष्टि से समय थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। ऐसे में सभी के साथ प्रेम और सामंजस्य बनाकर चलें।
धनु (SAGITTARIUS) : व्यापार में बहुत ज्यादा ही परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको मनचाही सफलता और लाभ मिले तो आपको अपनी ऊर्जा, समय और धन का प्रबंधन करके चलना होगा। इस दौरान छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए भी आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। घर-परिवार से जुड़े मसलों के कारण आपका करियर और कारोबार भी प्रभावित हो सकता है।
मकर (CAPRICORN) : नौकरीपेशा वर्ग के लिए आज दिन मध्यम फलकारी बना हुआ है।किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करना बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बाजार में आई मंदी चिंता का कारण बन सकती है। किसी बात को लेकर लव पार्टनर से विवाद होने की आशंका है। किसी भी गलतफहमी को विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करें। मौसमी बीमारी के प्रति सचेत रहें एवं खानपान का ख्याल रखें।
कुम्भ (AQUARIUS) : कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी और आपको सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी। परिजन एवं मित्रजनों को पूरा सहयोग मिलेगा। मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान स्वयं के साथ जीवनसाथी की खराब सेहत भी आपकी चिंता का विषय बन सकती है।
मीन (PISCES) : व्यवहार पर नियंत्रण रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी क्योंकि आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी भी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आर्थिक परेशानियां हल होंगी। नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के भी योग हैं। बच्चों तथा युवा वर्ग का अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति पूरा ध्यान रहेगा।