IPL 2023: आज गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज मंगलवार 25 अप्रैल को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 25 अप्रैल 2023, मंगलवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा होंगे।

कल के मुकाबलों के नतीजे

वहीं बीते कल 24 अप्रैल 2023 को हैदराबाद और दिल्ली की टीम के बीच मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने मैच में सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत कुछ खास बढ़िया नहीं रही और उनके 62 पर ही 5 विकेट हो गए। इसके बाद मनीष पांडेय (34) और अक्षर पटेल (34) ने पारी को संभाला। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। इसके बाद बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत तो बढ़िया हुई थी, लेकिन आखिरी में हैदराबाद की टीम अपना टारगेट पूरा नहीं कर पायी। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 7 रन से जीता।