IPL 2023: आज आईपीएल में खेले जाएंगे दो मुकाबले, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज रविवार 14 मई को आईपीएल में दो मुकाबले खेलें जाएंगे।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 14 मई 2023, रविवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जायेगा, यह मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इसके बाद दूसरा आईपीएल शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तानं फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा होंगे।