IPL 2023: आज आईपीएल में खेले जाएंगे दो मुकाबले, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज शनिवार 22 अप्रैल को आईपीएल में दो मुकाबले खेलें जाएंगे।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 22 अप्रैल 2023, शनिवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा, यह मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इसके बाद दूसरा आईपीएल शाम को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, गुजरात टाइटन्स के कप्तानं हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन होंगे।

कल के मुकाबलों के नतीजे

वहीं बीते कल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मैच में चेन्नई की टीम ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाये, जिन्होंने 26 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने उतरी चेन्नई की टीम ने एक बार फिर बहुत बढ़िया मैच खेला, जिसमें चेन्नई की टीम ने मात्र 18.3 ओवर में मैच को जीता लिया, जिसमें चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए। चेन्नई ने यह मैच 7 विकेट से जीता