उत्तराखंड मौसम अपडेट: बदलते मौसम से नहीं कोई राहत, इन जिलों में होगी भारी बारिश व ओलावृष्टि

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो गया है और खिलखिलाती धूप से गर्मी बढ़ने लगी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव जारी है। उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर तक भी बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे ज्यादा चिंता उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले को लेकर है, जहां चार धाम होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते शनिवार को सुबह से हल्की ठंड रही और दोपहर में बादल छाए रहे और रूक रूककर बारिश भी हुई। आज भी बारिश के आसार जताए गये है।