उत्तराखंड मौसम अपडेट: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो गया है और उत्तराखंड का मौसम लगातार बदल रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज 17 मई को भी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग द्वारा गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी चीजों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते मंगलवार को सुबह से हल्की ठंड रही और धूप रही। आज बारिश के आसार हैं।