उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो गया है और खिलखिलाती धूप के बाद अब बारिश का दौर चल रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव जारी है। उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बादलों की तेज गर्जना हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते सोमवार को सुबह से ठंड रही और बारिश का दौर जारी रहा। वहीं गर्जन भी हुई। आज भी बारिश के आसार जताए गये है।