उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विभाग का अलर्ट, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो गया है और उत्तराखंड का मौसम लगातार बिगड़ रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विभाग ने आज तीन मई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। चार मई को भी यही स्थिति रहेगी। प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की बात कही है। वहीं 32 सौ मीटर की ऊंचाई से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन मई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की चेतावनी दी है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते मंगलवार को सुबह से हल्की ठंड रही और लगातार बारिश भी हुई। आज भी बारिश के आसार जताए गये है।