उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज एक्टिविटी बढ़ने जा रही है। इसके अलावा 14 और 15 तारीख को रेन थंडर स्ट्रॉम एक्टिविटी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा ऐसे मौसम में पेड़ गिरने और रास्ते बंद होने की घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने बताया हल्की से मध्यम बारिश के बीच आंधी तूफान हेल स्काई, थंडर स्ट्रॉम और लाइटनिंग वाला मौसम हानिकारक रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे मौसम में लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें। थंडर स्टॉर्म के समय लोग आवाजाही ना करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रुक जाए, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम भी मौसम गर्म होने लगा है। बीते सोमवार को सुबह से धूप रही। आज बारिश के आसार जताए गये है।