उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम का पल-पल बदल रहा मिजाज, आज इन जिलों में तेज अंधड़ और बारिश के आसार

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में आज भी बारिश के आसार जताए गये है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, गढ़वाल, उत्तरकाशी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में बिजली चमकने व तेज बौछार तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम और दोपहर मौसम तेज गर्म है। बीते बुधवार को सुबह से हल्की धूप रही और बादल छाए रहें। आज बारिश के आसार हैं।