उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश का अलर्ट, अलर्ट मोड पर एसडीआरएफ जवान, इन संवेदनशील जगहों पर रेस्क्यू टीम तैनात

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। खराब मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश गए हैं। जबकि 36 संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं। जिसमें देहरादून- सहस्त्रधारा, डाकपत्थर, चकराता व टिहरी – ढालवाला (ऋषिकेश), कोटी कॉलोनी, ब्यासी(कौडियाला), घनसाली, उत्तरकाशी-उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट, जानकीचट्टी, मोरी, चिन्यालीसौड़, पौड़ी गढ़वाल-श्रीनगर, कोटद्वार, चमोली-गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, श्री बदरीनाथ, घांघरिया, हेमकुंड, रुद्रप्रयाग- रतूड़ा, अगस्त्यमुनि, सोनप्रयाग, लिंचोली, श्रीकेदारनाथ, पिथौरागढ़-पिथौरागढ़, अस्कोट, बागेश्वर-कपकोट, नैनीताल-नैनी झील, खैरना, अल्मोड़ा-सरियापानी, चम्पावत, टनकपुर, ऊधमसिंहनगर-रुद्रपुर है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम और दोपहर में तेज गर्म है। बीते गुरुवार को सुबह से हल्की बारिश और बादल छाए रहें। आज बारिश के आसार हैं।