उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में आज बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विभाग ने जिन जिलों में आज अलर्ट जारी किया गया है उनमें चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून शामिल है। इसके अलावा हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते शनिवार को सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में धूप रहीं। शाम को बारिश हुई। आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।