उत्तराखंड मौसम अपडेट: उत्तराखंड में बारिश का कहर, आज भी सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी, रहें सतर्क

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

आज सभी 13 जिलों के लिए अलग-अलग श्रेणी का अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड में आज 15 अगस्त को तीव्र बारिश होगी, साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण रूप से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण बाढ़ और लैंड स्लाइड की घटना देखने को मिल सकती है। जिस पर मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। आज भारी बारिश के आसार हैं।