टोक्यो पैरालिंपिक्स में निशानेबाज अवनि लेखरा ने भारत को गोल्ड दिला दिया है । इसी के साथ भारत का गोल्ड में खाता खुल चूका है । भारत की महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए देश को गोल्ड दिलाया ।
चीन की शूटर झांग को दी कड़ी टक्कर
अवनि लेखारा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट प्राप्त किए, यह पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया है । चीन की महिला शूटर झांग 248.9 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने रजत पदक जीता । अवनि को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी । लेकिन फिर उन्होंने अपने अचूक निशाने से उन्हें हरा दिया ।