नैनीताल घूमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


नैनीताल दोस्तों के साथ आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।

पर्यटक की मौत-

जानकारी के अनुसार पर्यटक श्रीनगर गढ़वाल से बुधवार को दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया हुआ था। मृतक की पहचान श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनुराग पुत्र दिगंबर के रूप में हुई है। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि युवक ने रात में दास्‍तों के साथ जमकर शराब पी थी। जिसके बाद देर रात ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जिस पर दोस्त लोग युवक को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक की मौत हृदयघात होना हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।