दुखद: मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने वाले केल्विन किप्टम की सड़क हादसे में मौत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एथलेटिक्स जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है।

केल्विन किप्टम का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्या के मैराथन सनसनी केल्विन किप्टम का निधन हो गया है। कोच के साथ रिफ्ट वैली में एक घातक दुर्घटना में वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए। मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने वाले 24 साल के इस खिलाड़ी की मौत की खबर से एथेलेटिक्स जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

एथेलेटिक्स जगत में शोक की लहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक सात सबसे तेज मैराथन दौड़ में से तीन बार अपने नाम करने के साथ किप्टम ने वो दौड़ दो घंटे से कम समय में पूरी करके बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।