दुखद: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 07 नवजातों की झूलसने से मौत, 05 भर्ती

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया ।

हादसे में सात नवजातों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बीते कल शनिवार रात करीब 11 बजे के आसपास की है।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई है। वहीं कई बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है।

पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों का किया रेस्क्यू

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली। उन्हें रात 11.32 बजे एक कॉल मिली और नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, रात में 12 बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।  तभी इलाज के दौरान उनमें से छह बच्चों की मौत हो ग‌ई।‌ वहीं दिल्ली पुलिस ने सात बच्चों की मौत की पुष्टि की है। 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है।