देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका के मशहूर रैपर फैटमैन स्कूप का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है।
परिवार ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक हादसे के चलते उनका निधन हुआ। उनकी फैमिली और मैनेजर ने रैपर के निधन की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अगस्त को वह इस दुनिया को अलविदा कह गये। वह हैमडेन शहर के टाउन सेंटर पार्क में परफॉर्म कर रहे थे। तब ही कॉन्सर्ट के दौरान वे स्टेज पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां रैपर को बचाया नहीं जा सका। उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस खबर से फैंस में शोक की लहर है।