देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बिहार से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है।
बड़ा ट्रेन हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के बक्सर जिले में बीते कल बुधवार रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसा रात 9:53 बजे हुआ। साथ ही उनमें से दो पलट गई। इनके पलट जाने से छह यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें करीब 70 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे में घायल 75 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में हो रहा है, इनमें 33 लोगों को बक्सर आरा और पटना के अस्पतालों में रेफर किया गया है। इस भीषण हादसे के बाद डाउन लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। मौके पर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हो गई।
कमेटी की जाएगी गठित
इस संबंध में रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य तक भेजने के लिए दूसरी ट्रेन से रवाना किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी।
हादसे में छह लोगों की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसी बोगी के सभी यात्री करीब-करीब सो चुके थे और कुछ सोने की तैयारी में थे। इसी बीच अचानक ट्रेन से झटका लगा और सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे। करीब 10 से 15 मिनट तक ट्रेन में इधर से उधर गिरते रहे. एक-दूसरे पर पलटते रहे. जब तक किसी को कुछ समझ आता,, तब तक ट्रेन की बोगियां डीरेल हो चुकी थीं। दो बोगी बेपटरी होकर पूरी तरह से पलट गई थीं। ट्रैक उखड़ गया था। दूसरे ट्रैक पर बोगियां पड़ी थीं। कोई यात्री सीट के नीचे दबा था तो कोई खिड़की के नीचे, कोई शौचालय में फंसा रहा। हादसा इतना जोरदार था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान जारी है।
रूट किया गया डायवर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के रघुनाथ पुर स्टेशन पर हुए रेल हादसे से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले। लखनऊ की भी कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
✅जिसमें गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई कोटा पटना एक्सप्रेस और इंदौर पटना एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया होकर पटना भेजा जाएगा।
✅इसी तरह ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को भी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते भेजा गया।
✅गुरुवार को आरंभ होने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस पटना गया दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर लखनऊ की ओर भेजी जाएगी।