देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान एक बड़ी घटना घटी। जिसमें एक ट्रक ने कई लोगों को रौंदा।
दक्षिणी अमेरिकी शहर न्यू ऑरलियन्स में भीषण हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब सुबह 3.15 बजे की है। जब सुबह लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर न्यू ऑरलियन्स में बॉर्बन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे के पास ट्रक ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की सूचना है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। इसके बाद एक ड्राइवर ने वाहन से बाहर निकलकर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसे पुलिस ने मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर को ढेर करने के बाद एफबीआई ने पुष्टि की है कि उसने न्यू ऑरलियन्स में 10 लोगों की हत्या करने वाले और 30 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है। साथ ही कहा है कि हम हमलावर जब्बार से जुड़ी ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं।