उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निमार्णधीन टनल दीवाली पर टूट गई। टनल में कई मजबूर थे।
जारी है अभियान
जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड के लिए निर्माणाधीन टनल टूटी है। जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का निर्माण किया जा रहा था।ऑल वेदर रोड के लिए टनल निर्माण के लिए मजदूर काम कर रहे थे। जिसके बाद से उनको निकालने का अभियान जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है। सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
पीएम ने लिया अपडेट
वही इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि, लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।