ऋषिकेश पहुंची टीवी एंकर ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ नोएडा से ऋषिकेश पहुंची नोएडा निवासी एक टीवी एंकर ने आत्महत्या की कोशिश की।

काटी हाथ की नस-

जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती के थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे बृजेश श्रीवास्तव ने उन्हें फोन कर बताया कि नोएडा निवासी ऐश्वर्या शर्मा घर में लड़ाई होने के बाद ऋषिकेश आई है। जिसने यहां अपने हाथ की नस काट ली और पति को इसकी फोटो भेज आत्महत्या करने की बात कही। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया। वही उपचार के बाद महिला को डिस्चार्ज दे दिया गया।