आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज रविवार 23 अप्रैल को आईपीएल में दो मुकाबले खेलें जाएंगे।
इन दो टीमों का होगा मुकाबला
आज 23 अप्रैल 2023, रविवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा, यह मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इसके बाद दूसरा आईपीएल शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, राजस्थान रॉयल्स के कप्तानं संजू सैमसन, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी होंगे।
कल के मुकाबलों के नतीजे
वहीं बीते कल 22 अप्रैल 2023 को गुजरात और लखनऊ के बीच मैच में, गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये, इसमें शुभमन गिल पहले ही ओवर में 0 पर आउट हो गए थे, इसमें सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाये, जिन्होंने 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने बढ़िया शुरुआत की, जिसमें केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन फिर भी लखनऊ की टीम यह मैच नहीं जीत सकी और आखिरी बॉल पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच 7 विकेट से जीता। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मैच में,मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये, इसमें सबसे ज्यादा रन सैम करन ने बनाये, जिन्होंने 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने बढ़िया शुरुआत की। और यह मैच भी आखिरी गेंद तक खेला गया, जिसमें कैमेरॉन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 67 रन बनाये, इनके अलावा सूर्यकुमार यादव (57) और रोहित शर्मा (44) ने भी बहुत बढ़िया पारी खेली। लेकिन अर्शदीप की गेंदबाजी के आगे मुंबई की टीम नहीं जीत पायी। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 2 विकेट और मैच में कुल 4 विकेट लिए। पंजाब किंग्स ने यह मैच 13 रन से जीता।