उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को हुई इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने संवाददताओं को बताया कि पुलिस टीम आशीष मिश्रा की तलाश कर रही है जिसका नाम प्राथमिकी में है। पुलिस ने आज दो आरोपियों लवकुश और आशीष पांडे को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
एक सदस्यीय आयोग का गठन किया
इसके पहले, आज सवेरे लखीमपुर हिंसा मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव लखीमपुर हिंसा मामले की जांच करेंगे। आयोग अपनी रिपोर्ट दो महीने में सौंप देगा। इस बीच, लखीमपुर पुलिस ने लोगों से इस मामले से जुडी सूचना को देने की अपील की है।