कनाडा की मार्क कार्नी सरकार में भारतीय मूल की 2 महिलाओं कमल खेड़ा और अनीता आनंद को मिली यह अहम जिम्मेदारी, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक अनीता आनंद और दिल्ली में जन्मी कमल खेड़ा कनाडा की संसद में चुनी गई है।

मिली यह जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दोनों सबसे युवा महिलाओं में भी शामिल हो गए हैं। दोनों को‌ देश के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लिबरल पार्टी के पूर्व सेंट्रल बैंकर कार्नी ने बीते शुक्रवार को गवर्नर जनरल मैरी साइमन की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 30वें कनाडाई मंत्रालय के सदस्यों के साथ शपथ ली। इस अवसर पर दो भारतीय मूल की महिलाओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें अनीता (58) नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री हैं। जबकि कमल (36) स्वास्थ्य मंत्री हैं। दोनों ही पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो के मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुकी हैं और इस बार भी अपने-अपने मंत्रालयों में कार्यरत रहेंगी।