श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल अधिकारी ए0एचटी0यू जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार मानव तस्करी, बालविवाह, व अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 15.03.2022 को प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि बाजपुर क्षेत्र में एक युवती जो काफी गरीब घर की है उसे कुछ स्थानीय पुरुष व महिलाये बहला फुसला कर व पैसों का लालच देकर हरियाणा क्षेत्र के रहने वाले दलालों के साथ मिलकर हरियाणा के किसी युवक के साथ जबरदस्ती डरा धमकाकर शादी के लिये हरियाणा ले जा रहे है ।
तीन महिला व 05 पुरुषों (दलालों) के चंगुल से एक युवती को सकुशल बरामद किया गया
सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बाजपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीन महिला व 05 पुरुषों (दलालों) के चंगुल से एक युवती को सकुशल बरामद किया गया। दलालों द्वारा युवती को जबरदस्ती शादी का झांसा व पैसों का लालच देकर 80,000 रुपये में हरियाणा ले जाया जा रहा था। मौके से 02 व्यक्ति फरार हो गये । युवती द्वारा बताया गया कि भागे गये व्यक्तियों के पास धनराशि थी। मौके पर कुल 08 महिला-पुरुषों गिरफ्तार किया गया।
एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट प्रभारी मय टीम पुरुस्कृत
जिस सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट प्रभारी मय टीम के 1500 रुपये नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना बाजपुर में धारा 370/506 भा0द0वि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
बरामद माल
1. 06 अद्द मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ।
2. 6215 रुपये (छः हजार दो सौ पन्द्रह रुपये नगद )
3. सफेद रंग की एक मारुती कार संख्या HRI0AG 2754
4- एक मोटरसाईकिल स्पैलण्डर संख्या UK06AJ-2939
पुलिस टीम –
1. निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर ।)
2. 3. नि. श्री जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन थाना काशीपुर जिला ऊ सिनगर ।
3. का0 637 नवीन गिरी (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर)
4. म0का0 1096 प्रियंका आर्या (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट 3. सि. नगर)
5. म0का0 599 प्रियंका कोरंगा (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ. सि. नगर)
6. म०का0279 रेखा टम्टा (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर)।
7. का01088 रमेश चन्द्र (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ. सि. नगर)
8. का0 271 भूपेन्द्र सिंह (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ. सि. नगर)
9. का0:190 संजय कुमार (थाना काशीपुर)
10. का0 55 राकेश ( थाना बाजपुर)
11. का0 131 दिनेश जोशी ( थाना बाजपुर)