ऊधम सिंह नगर: सब्जी व्यापारी के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा के पूर्व चेयरमैन एवं पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऊधम सिंह नगर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। बाजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र यूपी के मसवासी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता हरिओम मौर्य तथा उनके पुत्र मयंक मौर्य समेत 5 लोगों पर सब्जी व्यापारी के साथ मारपीट करने आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकद्मा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की दी है।

हरिओम मौर्य तथा मयंक मौर्य पर लगा दुकान में घुसकर मारपीट करने का आरोप

जानकारी के अनुसार हरिओम मौर्य का शंकर सैनी नाम के सब्जी व्यापारी से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा था। आरोप है कि बीती 28 जून को हरिओम मौर्य अपने पुत्र मयंक मौर्य समेत 5 लोगों के साथ शंकर सैनी की दुकान पर पहुंचे थे जहां बातीचीत के दौरान हरिओम मौर्य ने शंकर सैनी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी थी जिसके बाद वहां मौजूद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। वहीं आरोप है कि 29 जून की देर रात शंकर सैनी चाट खा रहा था कि एक वाहन वहां आया तथा उसमें मौजूद पांच लोग शंकर के साथ मारपीट करते हुए उसको जबरन गाड़ी में डाल कर यूपी की मसवासी में ले गये।

पूछताछ के लिये दो युवकों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी होने के बाद आनन फानन में ही एसएसआई गोविंद सिंह मेहता टीम के साथ मसवासी पहुंचे तथा वहां उन्होंने चौकी में मौजूद शंकर सैनी को छुड़ाया व अपने साथ बाजपुर ले आये। वहीं पुलिस ने भाजपा नेता हरिओम मौर्य, मयंक मौर्य तथा 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकद्मा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिये दो युवकों को भी हिरासत में लिया है।

शंकर सैनी ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

पुलिस द्वारा बचाये गये शंकर सैनी ने पुलिस को बताया कि जो लोग उसके साथ मारपीट करते हुए उसको जबरन गाड़ी में डाल मसवासी ले गये वह लोग मसवासी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य तथा उसका पुत्र थे। उसने आरोप लगाया कि ये लोग उसको जान से मार देंगे। शंकर सैनी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू -सीओ

भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बाजपुर ने बताया कि शंकर सैनी ने हरिओम मौर्य तथा उसके पुत्र मयंक समेत 5 लोगों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया है। शंकर सैनी को जबरन उठाकर मसवासी ले जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस शंकर सैनी को मसवासी चौकी से सुरक्षित वापिस लाई है। आस पास के लोगों से पूछताछ की जायेगी तथा सीसीटीवी कैमरे चैक किये जायेंगे जिसके बाद शंकर की तहरीर पर ही आरोपियों पर धारायें बढ़ा दी जायेंगी।