ऊधम सिंह नगर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में दो दिन से लापता व्यापारी का शव सड़क किनारे के गड्ढे में पड़ा मिला। उसके मुंह व नाम से खून निकल रहा था और गर्दन पर भी कटे का निशान पाया गया है। व्यापारी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला व्यापारी का शव
प्रतापपुर निवासी प्रदीप कुमार थापा (35) पुत्र स्व. भगत सिंह थापा गांव में ही ऑटो पार्टस की दुकान चलाता था। वह 03 जुलाई की दोपहर से लापता था। उसे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जाते देखा गया था। प्रदीप के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका शव प्रतापपुर चौकी से 20 मीटर दूर सड़क किनारे एक गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में दो भाई राकेश थापा व संजय थापा है। भाईयों में वह मंझला था और अभी तक अविवाहित था।
मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों के अनुसार प्रदीप के पास मौजूद 30 हजार रुपये की नकदी भी गायब थी। वह जिस व्यक्ति के साथ देखा गया था, उस पर उसका हजारों रुपये बकाया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।