उत्तराखंड:श्रमिक कार्ड बनाने पर उधम सिंह नगर चल रहा पहले स्थान पर

उत्तराखंड में उधम सिंह नगर ऐसा जिला बन गया है  जो श्रमिक कार्ड बनाने में टॉप पर है । श्रमिकों को कर्मकार बोर्ड से मिलने वाली सभी योजनाओं को लाभान्वित करने के लिए श्रमिक कार्ड बनाये जा रहे है । जिसमें उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है ।

हरिद्वार है दूसरे न० पर

अभी तक राज्य में 64 हजार 689 श्रमिक कार्ड बन गये हैं  ।

इनमें सबसे अधिक यूएस नगर 127864, दूसरे नंबर पर हरिद्वार 102986 और तीसरे स्थान पर 40171 श्रमिक कार्ड बनें हैं। नैनीताल में 27171, पौड़ी गढ़वाल में 22997, पिथौरागढ़ में 10479, अल्मोड़ा में 8236, चम्पावत में 6546, चमोली 4957, टिहरी गढ़वाल में 4620, बागेश्वर में 3343, उत्तर काशी में 3162 और रुद्रप्रयाग में 2157 श्रमिक कार्ड बनें हैं। कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक सीएससी केंद्रों पर संपर्क कर इसका लाभ ले रहे हैं।