ऊधम सिंह नगर: एनडीपीएस एक्ट का आरोपी अल्मोड़ा पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, तलाश जारी

काशीपुर: काशीपुर में एनडीपीएस एक्ट का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला सामने आया है। एएसआई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

अल्मोड़ा जेल से नगीना कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी पुलिस, रामनगर रोड से हुआ फरार

अल्मोड़ा पुलिस के एएसआई दयाल दत्त ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि अल्मोड़ा जेल में बंद एनडीपीएस के आरोपी को नगीना कोर्ट में पेश करने के लिए मंगलवार को एडीजी कोर्ट नगीना ले जा रहे थे। इस दौरान रामनगर रोड पर टॉयलेट करने के बहाने आरोपी ने पुलिस की गाड़ी रुकवाई। आरोपी उतर कर टॉयलेट करने लगा और इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर जंगलों के रास्ते हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने काफी दूर तक उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

अल्मोड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले में दर्ज है मुकदमा

बताया कि आरोपी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हकीमपुर थाना नगीना जिला बिजनौर का रहने वाला है। जिस पर अल्मोड़ा के थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है और आरोपी अल्मोड़ा जेल में बंद था। जिसकी 20 तारीख को एडीजी कोर्ट नगीना में पेश होना था। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा पुलिस की शिकायत पर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। हालांकि आरोपी का कहीं पर भी कुछ पता नहीं चल सका है।