उधम सिंह नगर : 141 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा नशे के सौदागरों पर कड़ी लगाम लगाने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.02.22 दौराने चेकिंग बरखेड़ी पंचायत घर के पास मोटरसाइकिल संख्या-  UP- 21-BU- 1577 को रोककर चेक किया तो उस पर सवार सवार दो व्यक्तियों  मोहम्मद शानू पुत्र लाल मोहम्मद वसीम पुत्र शकील निवासी ठाकुरद्वारा की तलाशी ली तो इनके कब्जे से  141 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए जिस के संबंध में दोनों व्यक्तियों के पास कोई वैध लाइसेंस ना होने के कारण दोनों अभियुक्त गणों से पूछताछ की तो बताया कि वे लोग सुल्तानपुर पट्टी निवासी समीर नाम के व्यक्ति से नशीले इंजेक्शन लेकर काशीपुर ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्र में युवा पीढ़ी को बेचते हैं और स्वयं भी नशे की इंजेक्शन लगाकर नशा करते हैं

अभियोग पंजीकृत किया गया है

उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण अवैध नशीले इंजेक्शन परिवहन कर क्रय विक्रय करते हैं अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटीआई में  FIR NO -88/ 2022 धारा- 8/ 22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा आईटीआई पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।


नाम पता अभियुक्त

मोहम्मद शानू पुत्र लाल मोहम्मद    निवासी वार्ड नंबर 21, नई बस्ती ठाकुरद्वारा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) उम्र 40 वर्ष, वसीम पुत्र शकील निवासी वार्ड नंबर 22, नल्ला कॉलोनी, नई बस्ती ठाकुरद्वारा,  थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) उम्र 23 वर्ष

पुलिस टीम

1-  श्री वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर
2- SI- राकेश कठायत थाना आईटीआई
3- कनि0 वीरेंद्र राणा
4- कानि0 उमेश तोमक्याल