श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 28/01/22 को पुराने चीकाघाट पुल के पास नानकमत्ता से चरस का परिवहन/ तस्करी करते अमन यादव 22 वर्ष को 01 किलों 50 ग्राम अवेध चरस के साथ गिरफ़्तार कर थाना नानकमत्ता में मुक़दमा fir no 37/2022 धारा 8/20/60 Ndps act पंजीकृत किया गया ।
नानकमत्ता में चरस बेचने का कारोबार करता था
अभियुक्त को मा० ना० पेश कर ज़िला कारागार भेजा जा रहा है व अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है! अभियुक्त अमरिया उत्तर प्रदेश से चरस लाकर नानकमत्ता में चरस बेचने का कारोबार करता था ।
पुलिस टीम:-
1:-थाना प्रभारी श्री के०सी० आर्य
2:-si जावेद मालिक
3:-क प्रकाशआर्य
4:-क सुरेंद्र सिंह
5:-क प्रकाश जोशी
6:- क बीना कोहली