उधमसिंहनगर : चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से लाई गई 140 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।

140 पेटी अग्रेजी शराब मार्का SR’s BIG HEAT Deluxe Whisky बरामद

उक्त के क्रम में FST 1st शक्तिफार्म व कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया तथा दिनांक 4-2-2022 की मध्यरात्रि देवनगर चौराहे पर स्वराज 855 FE  ट्रैक्टर-ट्राली रजि0 संख्या UK18CA3393 से 140 पेटी अग्रेजी शराब मार्का SR’s BIG HEAT Deluxe Whisky बरामद की गई, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, उपरोक्त संबंध में कोतवाली सितारगंज में मु0अ0सं0 53/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

बरामदगी करने वाली टीम

1- कृष्ण कुमार (प्रभारी  FST टीम A शक्तिफार्म)
2- उ0नि0 संजीत कुमार, प्रभारी चौकी शक्तिफार्म
3- उ0नि0 चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी सिसौना
4- उ0नि0 संजय बोरा, थाना सितारगंज
5- कानि0 39 भारत भूषण, थाना सितारगंज
6- कानि0 1048 नरेंद्र पाठक, थाना सितारगंज
7- कानि0 1011 नरेंद्र यादव, थाना सितारगंज
8- कानि0 738 मोहित वर्मा
9- हो0गा0 गणेश सिंह
10- कैमरा मेन त्रिलोकी चन्द
11- चालक हिम्मत सिह