जजों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने के मामले में एक महिला गिरफ़्तार….उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़(24 फ़रवरी)

Ten

◆ मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहतटनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 02 नेपाली नागरिको के कब्जे से 21.02 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। एनपीडीएस ऐक्ट के तहत धारा लगाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

◆ एक गाय के अलकनन्दा नदी के किनारे 150 मीटर नीचे 3 दिन से फँसे होने की सूचना मिलते ही चौकी पीपलकोटी की टीम व एसडीआरएफ द्धारा त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुए क्रेन की सहायता से 8-9 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद गाय को नदी किनारे से सकुशल बाहर निकाला गया एवं पशु चिकित्सालय ले जाया गया।

◆ कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को जनपद अल्मोड़ा (कसारदेवी) से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द किया गया।

◆ उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार   को , कोरोना के कुल 170
नए मामलें दर्ज किये गये । आज 2 मरीज की मृत्यु भी  हुई ।

◆ जजों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने के मामले में वांछित एक महिला को विजिलेंस टीम ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

◆ परिवहन निगम की बसें विधानसभा चुनाव में लगाए जाने से हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों को बसों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को अमरोहा डिपो पर हरिद्वार के लिए बस न मिलने पर गुस्साए कांवड़ियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

◆ यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच इस पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विदेश मंत्रालय से बातचीत की है।

◆ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में सेना और संवैधानिक संस्थाओं के अपमान की होड़ लगी है।

◆ परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने उम्मीद जताई कि जून-जुलाई तक सीएनजी से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

◆ उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। केंद्र सरकार ने शासन में प्रमुख सचिव पद पर तैनात आरके सुधांशु और सचिव अमित सिंह नेगी की प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

◆ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गुरूवार को कर्मचारी-शिक्षकों को आश्वस्त किया कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों की सभी समस्याओं को प्रमुखता से शामिल किया है।