◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ने सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है अतः चार धाम यात्रा की तैयारियां उसी के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।
◆ अल्मोड़ा के भिकियासैंण में आज सुबह कार सवार तीन लोगों की लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है जबकी चार लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहें हैं। यह सड़क हादसा भिकियासैंण क्षेत्र के जैनल-देघाट मोटरमार्ग पर हुआ।
◆ वनों को आग से बचाने के लिए बागेश्वर जिले में वन विभाग द्वारा मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रुम के जरिए आग लगने की घटनाओं से लेकर आग बुझाने तक की जानकारी आसानी से साझा की जा सकेगी।
◆ गंगा समिति पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में श्रीनगर और स्वार्गाश्रम में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। नगर पालिका पौड़ी के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के विभिन्न जनपदों में चलाया गया।
◆ मुख्यमंत्री धामी ने पांवटा साहिब-बल्लूपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है।
◆ चमोली: 05 अप्रैल को गैरसैंण में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टॉल के माध्यम से देने के साथ जन समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
◆ उत्तरकाशी स्थित जनक ताल ट्रेक कल से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ये ट्रेक लगभग 12 किलोमीटर लंबा है। ट्रेकिंग जिले के जादुंग गांव से शुरु होगी।
◆ उत्तराखंड नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली दरों का नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया है जिसमंे 2 दशमलव 6-8 फीसदी ही बिजली के टैरिफ में बढ़ोतरी की है।
◆ मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। तीन दिनों में मौसम में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है।
◆ हाईकोर्ट ने सरकार से मौखिक रूप में पूछा है कि क्या कोरोना पर काबू पाने के लिए कोई नई एसओपी जारी की गई है? यदि नई एसओपी जारी की गई है तो पहली अप्रैल तक कोर्ट को इसकी जानकारी दें।
◆ प्रदेश महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दो से चार अप्रैल के बीच कोंग्रेस की ओर से जिला स्तर पर ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद सात अप्रैल को प्रदेश मुख्यालयों में राज्य स्तरीय ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ का आयोजन किया जाएगा।
◆ इस विधानसभा सत्र की कार्यवाही 2 दिन चली, जिसमें सरकार ने 21 हजार 1 सौ 16 करोड़ का लेखानुदान पास किया, 4 महीने के लिए सरकार में लेखानुदान की व्यवस्था की है। सरकार ने विपक्ष की गैरमौजूदगी में लेखानुदान पारित कराया।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।