उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कल आएंगे देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार … उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़(18 मार्च)

Ten

◆ बागेश्वर में चतुर्दशी के दिन बागनाथ और कोट भ्रामरी मंदिर में, भव्य होली का आयोजन किया गया। विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में आए होल्यारों ने बागनाथ मंदिर की परिक्रमा कर, भगवान शिव और मां भगवती की पूजा आराधना के बाद, अबीर गुलाल चढ़ाकर, होली गायन किया।

◆ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कल यानी 19 मार्च को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार का दौरा प्रस्तावित है। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

◆ विद्युत नियामक आयोग मार्च अंतिम सप्ताह में नई दरें लागू कर देगा। इसी के साथ अप्रैल से बिजली हो जाएगी महंगी।

◆ मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। 20 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

◆ श्रीनगर: अलकनंदा नदी में नहाते समय गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के दो छात्र नदी में बह गए। इसमें एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

◆ देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला 22 मार्च से शुरू होगा।

◆ उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों में अगले महीने से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के अलावा अन्य लोगों की नियुक्ति पर रोक लगेगी।

◆ प्रदेश में आज रंगों का त्योहार होली उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गयी। प्रदेश में सभी लोग रंगों से सराबोर रहे। कोरोना के दो साल बाद होली को लेकर लोगों में खूब उत्साह नजर आया। गलियों में ढोल-दमाऊं की थाप पर लोग नाचते-गाते मिले। लोग एक-दूसरे के गले मिले और होली की शुभकामनाएं दीं।

◆ प्रदेश में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गयी हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक एक-दो दिन में होने के आसार हैं। भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इस संबंध में एक वर्चुअल बैठक की।

◆ चंपावत जिले का पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां पूरी कल होगा मेला का शुभारंभ। लगभग 3 माह चलने वाले इस मेले में प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,पंजाब ,राजस्थान ,दिल्ली सहित पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन व पूजन के लिए पहुंचते है।