सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से आपकी बेटी की पढ़ाई, शादी के लिए लगने वाले पैसों की जरूरत आसानी से पूरी हो सकती है। इस योजना के तहत यदि आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो उसका अकाउंट खोला जा सकता है।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना??
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। यह सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। जिसमें आप रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये और 416 रुपये बचाकर 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं, जो उसके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा। इस योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है। 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। यह अकाउंट बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है।