यहाँ बेटे के जन्मदिन पर एक व्यक्ति द्वारा अपने दो बच्चों को ज़िंदा जलाने की खबर सामने आई हैं।
बेटे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
ख़बर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है। जहाँ एक पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी और अपने ही बेटें पर निर्मम हो गया। पीड़िता मां ने अनुसार, उनके लड़के का जन्मदिन था तो खाना कम पड़ने की वजह से बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला ने कहा, वह बच्चों की सुरक्षा के लिए क़ानूनी कार्रवाई चाहती हैं।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने 30 अक्टूबर की रात में किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसके और बच्चों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया है।बच्चे के मुंह जल गए हैं। बिजनौर के एसपी (सिटी) प्रवीण कुमार ने बताया, हमने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पति की गिरफ़्तारी कर ली है।