UTET 2023: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड पेपर वन और पेपर टू दोनों के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं,एडमिट कार्ड डाउनलोड

वे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।ऐसा करने के लिए अभ्यर्थी ऑफीशियल वेबसाइट – ukutet.com पर लाॅग इन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।

इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन 29 सितंबर 2023 को किया जाएगा। पेपर का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा, पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जिसमें पेपर वन का आयोजन होगा, इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक पेपर टू का आयोजन किया जाएगा।