उत्तराखंड: देहरादून में हुए भीषण हादसे में 06 छात्रों की मौत, युवाओं ने सोशल मीडिया पर चलाई यह खास मुहिम

उत्तराखंड के देहरादून में बीते कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में 06 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

जीवन की समझे महत्ता, धीरे चलाएं वाहन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों देर रात ओएनजीसी के पास हुए सड़क हादसे में छह युवकों की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जिसके बाद युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी एक मुहिम चलाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुहिम में अब तक 20 हजार से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। मुहिम में वाहन धीरे चलाने व नशे में वाहन न चलाने की अपील की जा रही है। इसमें जीवन की महत्ता दिखाने के साथ ही सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की जा रही है।