उत्तराखंड: गुरुवार को मिले 106 नए कोरोना संक्रमित, जानें कहां मिले कितने केस

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 106 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 49 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

कुल 255 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 106 कोरोना के नए मरीज मिले है, जबकि 49 रिकवर हुए हैं वहीं प्रदेश में कुल 255 एक्टिव केस हैं।

जानें कहां मिले कितने केस

जारी आंकड़ों के अनुसार 106 संक्रमितों में 54 देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 23, हरिद्वार में 6, उधम सिंह नगर से एक और वहीं उत्तरकाशी से पांच संक्रमित मिले हैं।  पौड़ी गढ़वाल से दो और पिथौरागढ़ से 3 तो वही अल्मोड़ा से 5 और बागेश्वर व चंपावत से 2-2 और चमोली से 3 संक्रमित मिले हैं।