उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में 10वां देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाना है।
महोत्सव का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आयोजन सात नवंबर से पीवीआर सेंट्रियो मॉल और तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित होगा। जो नौ नवंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में कई प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, अभिनेता, गायिका और कलाकार राज्य की जनता से संवाद करेंगे। बताया कि इस साल फिल्म स्क्रीनिंग्स के साथ दो विशेष आयोजन उत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार प्रदर्शनी भी होगी। टैलेंट हंट प्रतियोगिता दो आयु वर्गों आठ से 15 वर्ष और 16 वर्ष से अधिक में होगी। जिसमें प्रतिभागी नृत्य, गायन, अभिनय, कविता, मिमिक्री आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।