उत्तराखंड: नवंबर में यहां लगेगा 12वां ‘किताब कौतिक मेला’, होंगे कई कार्यक्रम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय में नवंबर में 12वां ‘किताब कौतिक मेला’ आयोजित किया जाएगा।

तीन दिवसीय लगेगा ‘किताब कौतिक मेला’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मेला 8, 9, 10 नवंबर को लगेगा। तीन दिवसीय 12वां ‘किताब कौतिक किताब मेले का आयोजन क्रिएटिव उत्तराखंड,जनरल बिपिन रावत पर्वतीय विकास शोध शिक्षणालय और पंतनगर द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन,नेचर वॉक, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक संध्या के सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।