उत्तराखंड: 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, यहां मिलेगा मौका

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के 8 हजार युवाओं को नौकरी देने की योजना बनाई है।

इस योजना के तहत मिलेगा रोजगार

मीडिया रिपोर्ट्स और मुताबिक बताया गया है कि उत्तराखंड सरकार की ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत ‘हर घर नल’ योजना के तहत सरकार युवाओं को जिम्मेदारी देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत जॉब करने की चाह रखने वाले युवकों को 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की योग्यता की जरूरत पड़ेगी। इस योजना के तहत धामी सरकार 2024 तक राज्य के 14 लाख से ज्यादा घरों में साफ पानी पहुंचाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत, राज्य भर में समान संख्या में ग्राम पंचायतों में 7,783 युवाओं को ‘नल जल मित्र’ के रूप में जॉब दी जाएगी। इसके लिए युवकों को एक ट्रेनिंग भी दी जायेगी।