उत्तराखंड: इन जिलों में खुलेंगे 13 स्मार्ट आईटीआई, युवाओं को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण एवं सेवा निदेशालय राज्य में 13 स्मार्ट आईटीआई खोलेगा।

निदेशालय स्तर पर कवायद शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 10 जिलों में 13 स्थान चयनित किए गए हैं। जिसमें सरकार आईटीआई भवन बनाएंगे। इसके लिए‌ 13 स्मार्ट आईटीआई बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए करीब 80 करोड़ की धनराशि खर्च होनी है। जिसमें देहरादून में निरंजनुपर, हरिद्वार में जगदीशपुर,पिरान कलियर, टिहरी में चंबा, उत्तरकाशी में बड़कोट, चमोली में गोपेश्वर, यूएसनगर में काशीपुर और सितारगंज, नैनीताल में कालढूंगी और हल्द्वानी,चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में मौजूदा आईटीआई के पास बनेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक  राज्य में अभी 153 आईटीआई हैं। इसमें 105 संचालित हैं।