उत्तराखंड में भी प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं हैं । ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन से मनोज सरकार और वंदना कटारिया ने पहले ही देश और राज्य को गौरवान्वित होने का मौका दिया है । हमारे देश और राज्यों के लिए ये नये नये चेहरे प्रेरणा का स्रोत बन कर उभर रहे हैं । ऐसे में हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि किसान का बेटा तीरंदाजी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा । मात्र 14 वर्षिय जन्मजय चौहान ने छोटी सी उम्र में यह मुकाम हासिल कर लिया है ।
21 नवंबर को होगा प्रतियोगिता का आयोजन
जन्मजय चौहान मिस्सरपुर निवासी किसान कुलदीप चौहान के पुत्र हैं । जन्मजय जगजीतपुर हरिद्वार स्थित शिवडेल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है । 12 नवंबर को देहरादून में हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में जन्मजय ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ । अब 21 नवंबर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा । इसके अलावा तीरंदाजी एसोसिएशन देहरादून एवं तुलास इंडस्ट्रीज देहरादून की ओर से उत्तराखंड के चार छात्र भी चयनित हुए हैं। इनमें छात्र जन्मजय चौहान भी शामिल हैं।