उत्तराखंड: प्रदेश में 15 दिवंगत पत्रकारों को मिलेगी इतने लाख की सहायता, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते दिनों पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित हुई।

की गई संस्तुति

जिसमें जरूरी सहायता देने पर स्वीकृति दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो पत्रकारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने पर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा चार वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकार सम्मान पेंशन दिए जाने की संस्तुति की गई है। मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अन्तर्गत चार वरिष्ठ पत्रकारों को आठ हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दिए जाने की संस्तुति भी की गई है।