उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नये साल पर 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। पूरे देशवासियों के लिए यह दिन एतिहासिक रहा।
27 जनवरी को करेंगे दर्शन
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि उत्तराखंड के 1500 लोगों को विश्व हिंदू परिषद अपने खर्चे पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से लेकर जाएगी। उत्तराखंड राज्य के पंद्रह सौ लोग 27 जनवरी को दर्शन करेंगे। जिसमें यह ट्रेन 25 जनवरी को देहरादून से चलकर हरिद्वार, बरेली होते हुए 26 को अयोध्या पहुंचेगी। जिसके बाद राज्य के पंद्रह सौ लोग 27 जनवरी को दर्शन करेंगे।