उत्तराखंड: जुआ खेल लगा रहें थे पैसों की बोली, 17 लोगों को पुलिस ने दबोचा, लाखों की नकदी बरामद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में कोतवाली पुलिस ने एक घर में छापा मारा। साथ ही जुआ खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्यवाही

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एएसपी अभय सिंह ने कोतवाली में प्रेस वार्ता की। बताया कि शनिवार की देर शाम एसएसआई प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ खाटू श्याम तिरंगा यात्रा में ड्यूटी कर रहे थे। तिरंगा यात्रा समाप्त होने के बाद वह पुलिस टीम के साथ वापस कोतवाली आ रहे थे। ढेला पुल के पास उनको मुखबिर ने सूचना दी की हिजड़े वाली गली में एक घर में बहुत सारे लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना के बाद सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने जिले के एसएसपी को छापेमारी के लिए अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद पुलिस टीम ने उक्त घर में छापा मार दिया। जहां उन्होंने जुआ खेल रहे 17 लोगों को मौके से पकड़ लिया और उनके कब्जे से ताश की गड्डियां, 7.52 लाख रुपए मौके से बरामद हुआ। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में बताई यह बात

पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम कैशल यादव पुत्र पाती राम यादव निवासी पंजाबी सराय, विरेन्द्र कुमार पुत्र विष्णु कुमार निवासी सुभाष नगर, मोहम्मद नईम पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी मौहल्ला थाना साबिक, साहिद पुत्र नसीउल्ला निवासी मौहल्ला बासफोडान, आसिफ पुत्र अमानत हुसैन निवासी बाबरखेडा थाना कुण्डा, सोभित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी स्टेडियम रोड, मुर्सलीम पुत्र इस्माईल निवासी फतेउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा, धीरज शर्मा पुत्र स्वराज नन्दन शर्मा निवासी मौहल्ला सिंघान, मेहराज खान पुत्र सोहराब खान निवासी अल्ली खॉ मौहल्ला थाना साबिक, सनाउर्रहमान ऊर्फ सत्ता पुत्र अतिकुर रहमान निवासी अल्ली खॉ, शफीक पुत्र एहसान निवासी हरियावाला थाना कुण्डा, इरसाद हुसैन पुत्र निसार अहमद निवासी मौहल्ला मुम्ताज थाना अफजलगण, मोहम्मद इस्लाम पुत्र मौ0 जान निवासी मिसरवाला थाना कुण्डा, गौरव कुमार अग्रवाल पुत्र नन्द किशोर निवासी पक्का कोट नागनाथ मन्दिर, नौसाद पुत्र सरीफ अहमद निवासी मदर कालोनी, एजाज अहमद पुत्र अनवार अहमद निवासी मौहल्ला थानासाबिक, मोईन खॉ पुत्र शरीफ खॉ निवासी गौतमनगर टाण्डा उज्जैन बताया। पुलिस ने मौके पर 11 मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, जसपुर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, कुंडा प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, मनोहर चन्द्र, होशियार सिंह, नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, मनोज जोशी, कंचन पड़लिया, कपिल कंबोज, सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अनुज कुमार, प्रेम कनवाल, राकेश, विनोद कंबोज, ज्ञानेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कैलाश परिहार शामिल रहे।