यहां बंद घर से चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के मार्गों के सीसीटीवी चैक करने में जुटी है।
रिश्तेदारों के वहां गया हुआ था परिवार
सीतारगंज बाईपास कॉलोनी में बंद घर में चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी ले गये। तौकीर अहमद निवासी बाईपास कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह 6-7 वर्षों से दुबई में नौकरी करते हैं। घर में उसकी पत्नी व छोटा बेटा रहते हैं। 19 मई को उसके परिवारजन घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गये थे। 20 मई को जब परिजन लौटे तो मेन गेट अंदर से बंद था। दूसरे मार्ग से अंदर पहुंचे तो अल्मारी का लॉकर टूटा था। इसमें जेवर व नगदी नहीं थी।
कुल अठारह तौला सोना हुआ चोरी
तौकीर ने दुबई से सितारगंज पहुंचकर पुलिस को सूचना दी है। तौकीर के अनुसार चोर छह सोने के सेट, दो चूड़ियां कुल करीब 18 तोला सोने के जेवरात तथा चांदी के जेवरात, घड़ियां व बहुमूल्य सामान व 17 हजार की नगदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के मार्गों के सीसीटीवी चैक करने में जुटी है।